News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Chhattisgarh

पुलिस का बोर्ड लगा बोलेरो वाहन पकड़ाया

पुलिस का बोर्ड लगा बोलेरो वाहन पकड़ाया

कांकेर, 12 मई (हि.स.)। जिले के भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम बांसला में एक शादी समारोह में पंहुचा एक युवक अपने आपको पुलिस बताकर घूम रहा था, उसने एक बोलेरो वाहन में बाकायदा पुलिस लिखा बोर्ड एवं सायरन भी लगा रखा था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक युवक अपने आपको चारामा का टीआई बताता था, लोगों से कहता था मेरे पास गन भी है। इनकी हरकतों को देखकर लोगों को शंका हुआ और इसकी जानकारी भानुप्रतापपुर पुलिस को दी गई । वहीं इस मामले में थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख ने आज साेमवार काे बताया कि ग्राम बांसला में एक बोलेरो में पुलिस का बोर्ड लगा है और दो दिन से इस इलाके में घूमने की सूचना मिलने पर इसकी तस्दीक के लिए पुलिस टीम माैके के लिए भेजी गई, पूछताछ में ज्ञात हुआ कि कोई पुलिस नहीं है, और पुलिस का बाेर्ड लग बोलेरो वाहन भी पुलिस विभााग की नहीं है । इस पर कार्यवाही करते हुए 2 हजार रुपये की चालान किया गया है, किसी से वसूली, धमकाने की शिकायत नहीं मिली है, कार्यवाही की जा रही है।

—————

Leave a Reply