News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Rajasthan

उद्योगों और उद्यमियों के उत्थान के लिए सतत कार्य कर रही है राज्य सरकार : मंत्री कुमावत

उद्योगों और उद्यमियों के उत्थान के लिए सतत कार्य कर रही है राज्य सरकार : मंत्री कुमावत

बीकानेर, 16 अप्रैल (हि.स.)। पशुपालन, गोपालन तथा देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल कार्यालय में उद्यमियों, गौशाला संचालकों और उद्योग मंडल के पदाधिकारियों एवं सदस्यों से संवाद किया।

गोपालन मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार गौशालाओं को अनुदान राशि समय पर उपलब्ध करवाने को कृत संकल्पित है। इसमें आने वाली व्यवहारिक बाधाओं को दूर किया जाएगा। उन्होंने देवस्थान विभाग द्वारा मंदिरों में करवाए जाने वाले कार्यों, और नवाचारों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उद्योगों और उद्यमियों के उत्थान के लिए सतत कार्य कर रही है। राइजिंग राजस्थान समिट के माध्यम से प्रदेश में औद्योगिक विकास की नई संभावनाओं को तलाशा गया है।

इस दौरान बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी के नेतृत्व में मंत्री कुमावत का साफा, शॉल और स्मृति चिह्न देकर अभिनंदन किया गया। राठी ने व्यापार मंडल की गतिविधियों और भावी कार्ययोजना के बारे में बताया।

इस दौरान बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के सचिव संजय जैन सांड, जैन महासभा अध्यक्ष विनोद बाफना, विजय बाफना, वेदप्रकाश अग्रवाल, बाबू लाल मोहता, ओम करनानी और कमल बोथरा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

—————

Leave a Reply