News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Rajasthan

बासनी थाना क्षेत्र में जन सहभागिता बैठक : महिलाओं को कराया राजकोप ऐप डाउनलोड

बासनी थाना क्षेत्र में जन सहभागिता बैठक : महिलाओं को कराया राजकोप ऐप डाउनलोड

जोधपुर, 9 अप्रैल (हि.स.)। जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट पश्चिम जिला आयुक्तालय के बासनी थाना क्षेत्र सुंदर विहार कॉलोनी में बुधवार काे जनसहभिता बैठक का आयोजन किया गया।

थाना अधिकारी नितिन दवे ने पुलिस के हेल्पलाइन 1090 महिलाओं की सुरक्षा 112 पुलिस सहायता तथा 1098 बाल सुरक्षा बच्चों पर हो रहे आपराधिक के लिए और 1930 साइबर अपराध के बारे में विस्तृत जानकारी दी राजस्थान पुलिस का राज पुलिस कोप एप महिलाओं और पुरुष को डाउनलोड करवाया। जिसमें बताया कि हेल्प बटन तुरन्त सहयता मिलेगी। 112 पुलिस सहायता उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी।

थाना अधिकारी नितिन दवे ने बताया कि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए क्षेत्रवासियों को किराएदारों के वेरिफिकेशन कराने, एवं लैगिक अपराध और महिलाओं की सुरक्षा और सहयाता के लिए काली विंग की जानकारी दी। जन समस्याओं के बारे में अवगत कराया जिन्हें ग्राम पंचायत सांगरिया के सरपंच को अवगत कराया।

सांगरिया चौकी इंचार्ज सहायक उप निरीक्षक पप्पाराम, बीट कांस्टेबल पूनाराम, दिनेश नायल, महेन्द्र चौधरी सहित थाने का स्टाफ मौजूद रहे। समाजसेवी कालूराम सोनेल, नेमाराम सरगरा, भाकराम, जसराज, तेजाराम चौधरी (सारण, ) विद्या देवी, सन्तोंष, रीना प्रजापति, लीलादेवी, सहित कई महिलाओं ने अपनी समस्या बतायी।

Leave a Reply