News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Jharkhand

ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

खूंटी, 17 अप्रैल (हि.स.)। तोरपा प्रखंड के बारकुली गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार को तोरपा की अंचलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बबासरकुली मौजा की गैर मजरूआ जमीन जिसका खाता नंबर 96 और प्लॉट नंबर 1899 है, उस पर कुछ जमीन दलाल बिना गांव के लोगों को जानकारी दिए अवैध कब्जा करने का प्रयास कर रहे है।

इसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि लुसी मिंज अपने को बारकुली गांव का निवासी बताती है, लेकिन उसे गांव का कोई भी बुजुर्ग व्यक्ति पहचानता तक नहीं है। कहा गया कि 16 अक्टूबर 2023 को जमीन की मापी कराई गई, लेकिन इसकी जानकारी गांव में किसी को नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की लिखित सहमति की बात भी पूर्णतः निराधार है। ग्रामीणों ने अंचल अधिकारी से उक्त जमीन को बचाने की अपील की है। ज्ञापन सौंपने वालों में महादेव सिंह, अनिल हेमरोम, देवी महतो, किशिुन साहू, अजीत हेमरोम, संजय कुमार सहित अन्य ग्रामीण शामिल थे।

—————

Leave a Reply