News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Uttarakhand

नैनीताल में यूके04टीबी सिरीज की टैक्सी बाइकें प्रतिबंधित

नैनीताल में यूके04टीबी सिरीज की टैक्सी बाइकें प्रतिबंधित

नैनीताल, 17 अप्रैल (हि.स.)। उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने नैनीताल में 3 जुलाई 2017 से पूर्व पंजीकृत 82 टैक्सी बाइकों के अतिरिक्त इस तिथि के बाद पंजीकृत समस्त टैक्सी वाहनों एवं 166 से बड़े ह्वील बेस की निजी बसों के संचालन पर प्रतिबंध को बरकरार रखा है। इस आदेश के बाद नैनीताल में चलने वाली यूके04टीबी सीरीज के नंबर वाली टैक्सी के रूप में चलने वाली स्कूटी-बाइक प्रतिबंधित हो गई हैं।

ऐसे में अब नगर में यूके04टीए सीरीज के नंबर वाली टैक्सी के रूप में चलने वाली स्कूटी-बाइक ही टैक्सी के रूप में किराये पर ली व दी जा सकेंगी। नगर कोतवाल हेम चंद्र पंत ने बताया कि यदि यूके04टीबी सीरीज के नंबर वाली टैक्सी बाइकें नगर सीमा में चलती मिलीं तो उनका पहली बार में 5000 रुपये तक का पुलिस चालान कर रही है और दूसरी बार में ऐसे वाहनों को सीज यानी जब्त किया जा रहा है। ऐसे में यूके04टीबी सीरीज के नंबर वाली टैक्सी बाइक किराये पर लेकर चलाने वाले व सवारी करने वाले भी परेशानी में फंस सकते हैं।

क्या है यूके04टीए व यूके04टीबी सीरीज के नंबर वाली टैक्सी बाइकों में अंतर ?

नैनीताल। उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने नैनीताल में वाहनों की अधिकता और नगर के पर्यावरण के संरक्षण के लिए 3 जुलाई 2017 से पूर्व पंजीकृत 82 टैक्सी बाइकों के अतिरिक्त इस तिथि के बाद पंजीकृत समस्त टैक्सी वाहनों एवं 166 से बड़े ह्वील बेस की निजी बसों के संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया था। तब आरटीओ यानी सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय हल्द्वानी में संयोग से यूके04टीए श्रृंखला के नंबर पूरे होने के बाद यूके04टीए श्रृंखला के नंबर शुरू हो रहे थे। इसलिए पुलिस एवं परिवहन विभाग के द्वारा कार्रवाई की जानी थी। तब से पुलिस-प्रशासन यदा-कदा इन वाहनों पर उच्च न्यायालय के आदेश पर कार्रवाई करता था, किंतु अब उत्तराखंड उच्च न्यायालय की पुनः सख्ती के बाद इन पर बड़ी व कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

इस हेतु इन वाहनों का सत्यापन भी किया जा रहा है और इन वाहनों के नगर में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस कारण इन दिनों नगर में टीबी नंबरों पर प्रतिबंध लोगों की जुबान पर है। 2017 के बाद पंजीकृत टैक्सी वालों का कहना है कि उन्होंने सरकार की योजनाओं से और बैंकों से ऋण लेकर टैक्सियां ली हैं। प्रतिबंध से उनके परिवारों के समक्ष रोटी का संकट उत्पन्न हो जाएगा। जबकि एक सच्चाई यह भी है कि नगर में हाल के वर्षों में खासकर टैक्सी बाइकों के अत्यधिक संख्या में आने से सड़कों के साथ ही गलियों में भी आम लोगों को परेशानी हो रही है। ऐसे में पुलिस गलियों में भी उनके चालान कर रही है। लेकिन फिर भी यूके04टीबी सिरीज के नंबर वाले वाहन नगर में चोरी छुपे चल रहे हैं और नगर पालिका के सामने की चार्टन लॉज की ओर जाने वाली गली सहित अनेक स्थानों पर खड़े हो रहे हैं और अन्य वाहनों के लिये भी समस्या खड़ी कर रहे हैं।

Leave a Reply