News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Chhattisgarh

बस्तर जिले के ककालगुर के जंगल में मिला बच्चे का शव

बस्तर जिले के ककालगुर के जंगल में मिला बच्चे का शव

जगदलपुर, 30 अप्रैल (हि.स.)। बस्तर जिले के दरभा थाना क्षेत्र अंर्तगत ककालगुर के जंगल में आज बुधवार काे एक बच्चे का शव उसके घर से एक किमी दूर जंगल मे मिला । घटना की जानकारी लगते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मासूम बच्चे के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले में आगे की जांच कर रही है।

दरभा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दरभा ब्लॉक के ककालगुर निवासी बोटी का पुत्र सुखलाल उम्र 10 वर्ष आज सुबह अपने घर से खेलने के नाम पर निकला था, जिसके बाद वापस ही नहीं लौटा। काफी देर तक नहीं आने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इस दौरान घर से एक किमी दूर जंगल मे बच्चे का शव देखा गया। प्रथम दृष्टया बच्चे का गला घोंटकर उसकी हत्या करने की बात कही जा रही है। वहीं मृतक मासूम सुखलाल के पिता बोटी खेती-किसानी का काम करते हैं, उसका गांव में किसी से भी कोई लड़ाई-झगड़ा नहीं होने की बात भी बताई गई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मामले का खुलासा हाे पाएगा। फिलहाल पुलिस टीम सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

Leave a Reply