पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में फूटा आक्रोश, सर्व हिन्दू समाज ने मौन जुलूस निकाल किया प्रदर्शन
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में फूटा आक्रोश, सर्व हिन्दू समाज ने मौन जुलूस निकाल किया प्रदर्शन
चित्तौड़गढ़, 24 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू कश्मीर के पहलगाम बेसरन घाटी के पास मंगलवार को आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों पर हमले की घटना से देश और विदेश में आक्रोश का माहौल है। सभी जगह आतंकियों के इस कृत्य की भर्त्सना की जा रही है। देश भर में इसके विरोध में प्रदर्शन किया जा रहे हैं। इसको लेकर चित्तौड़गढ़ में भी जिला मुख्यालय पर घटना के विरोध में गुरुवार को सर्व हिंदू समाज और विभिन्न संगठन के लोगों ने प्रदर्शन किया है। इसके लिए गोरा बादल स्टेडियम से जिला कलक्ट्रेट चौराहे तक संतों के सानिध्य में मौन जुलूस निकाला। बाद में कलक्ट्रेट चौराहे पर मानव श्रृंखला बना कर विरोध प्रकट किया। इसके बाद जिला कलक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है।
जम्मू कश्मीर के पहलगाम घाटी में मंगलवार को हुई घटना पर विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूरे देश के साथ ही चित्तौड़गढ़ में भी इस घटना के प्रति आम जन में आक्रोश देखा जा रहा है। इसी को लेकर गुरुवार को जिला मुख्यालय पर सर्व हिंदू समाज और व्यापारिक संगठनों ने मिल कर संतों के सानिध्य में एक मौन जुलूस निकाला। सभी पहले गोरा बादल स्टेडियम में एकत्रित हुवे।बाद में मौन जुलूस सुभाष चौक, नदी पुलिया पर होते हुवे कलक्ट्रेट चौराहे पहुंचे। यहां पाकिस्तान विरोधी नारे लगा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई। इसके बारे में जानकारी देते हुए श्री हजारेश्वर महादेव मंदिर के श्रीमहंत चंद्रभारती महाराज ने बताया कि जिस तरह की घटना जम्मू कश्मीर में हुई है वह शर्मसार करने वाली है। यहां पर घूमने आए पर्यटकों को पाकिस्तानी समर्थक जिहादी आतंकवादियों ने धर्म पूछ कर गोली मारी। इसमें 27 लोगों की मौत हुई और कई लोग घायल हुए हैं, जिनका उपचार जारी है। वहीं उन्होंने भारत सरकार से मांग की है कि अब समय आ गया है की गोली का जवाब गोली से दिया जाए। जिन्होंने भी इस कृत्य को किया है और जिन्होंने जिहादी आतंकवादियों का साथ दिया है उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। प्रदर्शन के बाद एक ज्ञापन भी सौंपा। इस ज्ञापन का वाचन वैध लक्ष्मीनारायण जोशी ने किया। मौन जुलूस और प्रदेश के दौरान बड़ी संख्या में सर्व हिंदू समाज और संगठनों के लोग मौजूद रहे।
कइयों ने रखे प्रतिष्ठान बंद, काला झंडा भी लाए
इधर, प्रदर्शन को लेकर कई व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे थे। बड़ी संख्या में प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस जाप्ते को अलर्ट रखा गया। मार्ग में विभिन्न स्थानों पर जाप्ता तैनात किया। कलक्ट्रेट पर पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ काले झंडे की फहराए गए।
—————