बहादुर और दूरदर्शी कौम है पंजाबी समुदाय, देश की आन-बान-शान के लिए दीं कुर्बानियां : अशोक मेहता
बहादुर और दूरदर्शी कौम है पंजाबी समुदाय, देश की आन-बान-शान के लिए दीं कुर्बानियां : अशोक मेहता
बीकानेर, 16 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रीय पंजाबी महासभा के नेशनल प्रेसिडेंट अशोक मेहता ने कहा कि पंजाबी समुदाय ऐसी बहादुर और दूरदर्शी कौम है, जिसने मुगलों के खिलाफ संघर्ष से लेकर देश के स्वतंत्रता आंदोलन तक हर मौके पर देश की आन-बान-शान के लिए कुर्बानियां दीं और आजाद भारत में भी हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा एवं कौशल का लोहा मनवाकर देश की उन्नति में योगदान दिया।
मेहता ने यह बात महासभा की बीकानेर जिला इकाई द्वारा बैसाखी के उपलक्ष्य में रवींद्र रंगमंच पर आयोजित भव्य समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पद से कही।
राष्ट्रीय पंजाबी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद मिढ्ढा ने कहा कि महासभा की बीकानेर इकाई ने बेरोजगार एवं अल्प आय वर्ग की महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान करके रोजगार के अवसर पर उपलब्ध करवाने का जो अभियान शुरु किया है, वह इसकी सराहना करते हैं।
समारोह के दौरान स्वर्गीय स्वदेश चौपड़ा जी सिलाई सेंटर की स्थापना करने के बाद महासभा ने 75 वर्ष से अधिक आयु के 11 बुजुर्गों को माला, शॉल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके समां बांध दिया। समारोह में महासभा के राष्ट्रीय सलाहकार डा. रमेश मदान, समाजसेवी विनोद पाहवा नारायणगढ़, प्रदेशाध्यक्ष अरविंद मिढ्ढा, महासचिव सतीश खत्री, रमेश आहूजा, गोविंद ग्रोवर, जयकिशन गुम्बर, लेफ्टिनेंट कर्नल अनुज बवेजा, मुकेश कुमार धूडिय़ा, राकेश आहूजा, जगदीश मदान, प्रेम खत्री, विमर्शानंद गिरी जी महाराज, रामेश्वरानंद जी महाराज, राजेश कुमार धूडिय़ा, पूजा भारती छाबड़ा, सत्यप्रकाश आचार्य, रितेश अरोड़ा, सुनील पाहूजा, अनिल पाहूजा, नरेंद्र खत्री, ओमप्रकाश झाम्ब, जितेंद्र नैय्यर, चंद्र आहूजा और दीपक आहूजा उपस्थित रहे।
—————