News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Delhi

पीएसपीबी बाबा दीप सिंह हॉकी टूर्नामेंट में खालसा कॉलेज और डीयू एल्युमिना का जलवा

पीएसपीबी बाबा दीप सिंह हॉकी टूर्नामेंट में खालसा कॉलेज और डीयू एल्युमिना का जलवा

नई दिल्ली, 19 अप्रैल (हि.स.)। राजधानी दिल्ली में चल रहे पीएसपीबी चौथे बाबा दीप सिंह हॉकी और बास्केटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन मेजबान श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए किरोड़ी मल कॉलेज को पुरुष हॉकी मुकाबले में 7-1 से करारी शिकस्त दी। वहीं महिला वर्ग में दिल्ली यूनिवर्सिटी एल्युमिना ने भी दमदार खेल दिखाते हुए भारती कॉलेज को 10-0 से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पकड़ मजबूत कर ली।

खालसा कॉलेज की तरफ से मोहित ने दो गोल दागे और टीम की बड़ी जीत में अहम भूमिका निभाई। उनके अलावा रिशुल अरोड़ा, तनुज, हर्ष तेवतिया, विपिन मिश्रा, सागर और पवन ने भी एक-एक गोल कर टीम का स्कोर सात तक पहुंचाया। किरोड़ी मल कॉलेज के लिए ध्रुव ने इकलौता गोल किया। शानदार प्रदर्शन के लिए मोहित को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

महिला हॉकी मुकाबले में दिल्ली यूनिवर्सिटी एल्युमिना की टीम ने एकतरफा खेल दिखाते हुए भारती कॉलेज को 10-0 से हराया। टीम की ओर से सोनाली ने हैट्रिक लगाई, जबकि नीलम शर्मा, पूजा निर्दोष और सुनीता रायडू ने 2-2 गोल किए। मनिता ने भी 1 गोल कर जीत में योगदान दिया। शानदार प्रदर्शन के लिए सोनाली को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

———–

—————

Leave a Reply