प्राध्यापक विद्यालय प्रतियोगी परीक्षा: ऑनलाइन विस्तृत आवेदन तथा दस्तावेज सत्यापन के संबंध में विशेष दिशा निर्देश जारी
प्राध्यापक विद्यालय प्रतियोगी परीक्षा: ऑनलाइन विस्तृत आवेदन तथा दस्तावेज सत्यापन के संबंध में विशेष दिशा निर्देश जारी
अजमेर, 16 अप्रेल(हि.स)। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा प्राध्यापक विद्यालय प्रतियोगी परीक्षा-2024 के अंतर्गत सामान्य व्याकरण तथा हिंदी विषय की विचारित सूची में सफल अभ्यर्थियों के लिए विस्तृत ऑनलाइन आवेदन भरने एवं दस्तावेज सत्यापन के संबंध में विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आयोग सचिव ने बताया कि उक्त परीक्षा के विषय सामान्य व्याकरण तथा हिंदी के लिए 9 अप्रेल 2025 को घोषित विचारित सूची में सफल अभ्यर्थियों को निम्नांकित दिशा-निर्देशों की पालना आवश्यक रूप से सुनिश्चित करनी होगी। विचारित सूची में अस्थाई रूप से सम्मिलित किए गए सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे अपने एसएसओ आईडी के माध्यम से रिक्रूटमेंट पोर्टल पर माय रिक्रूटमेंट-डीटेल्ड फॉर्म कम स्क्रुटनी- अप्लाई नाउ का चयन कर अपना विस्तृत आवेदन पत्र ऑनलाईन भरें।
ऑनलाईन विस्तृत आवेदन-पत्र भरने के लिए आयोग द्वारा 17 अप्रेल से 23 अप्रेल 2025 (रात्रि 11.59) तक लिंक खोला जायेगा। इस क्रम में यह भी सूचित किया जाता है कि विस्तृत आवेदन-पत्र व दस्तावेजों की जांच संबंधित विभाग (संस्कृत शिक्षा विभाग) द्वारा ही की जायेगी। अतः ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने व सबमिट करने के उपरांत प्रिन्ट ऑप्शन पर जाकर सम्पूर्ण विस्तृत आवेदन पत्र को दाे प्रतियों में प्रिन्ट कर अपने पास संभाल कर रखें एवं संस्कृत शिक्षा विभाग, राजस्थान, जयपुर की सूचना के अनुसार निर्धारित दिनांक, समय व स्थान पर विस्तृत आवेदन-पत्र (दो प्रतियों में) मय समस्त मूल दस्तावेजों व स्वयं सत्यापित प्रतियों सहित उपस्थित होवें। इससे संबंधित विभाग द्वारा ही उचित माध्यम से अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए सूचित कराने की कार्यवाही सम्पादित की जायेगी एवं राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा अलग से कोई सूचना अभ्यर्थियों को प्रेषित नहीं की जायेगी। विभाग द्वारा दस्तावेज सत्यापन के लिए निर्धारित तिथि को उपस्थित नहीं होने पर अभ्यर्थी को अपात्र मानते हुए परिणाम में विचारित नहीं किया जायेगा।
संबंधित विभाग से दस्तावेज जांच, सत्यापन उपरांत, पात्र अभ्यर्थियों की सूची विभाग द्वारा आयोग को भेजी जायेगी, जिसके उपरांत आयोग द्वारा परिणाम जारी कर चयनित अभ्यर्थियों के नाम नियुक्ति के लिए संबंधित विभाग को अभिस्तावित किये जायेंगे।
—————