News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

MP

मंदसौर : पुलिस ने दो महिलाओं को एमडी ड्रग के साथ किया गिरफ्तार

मंदसौर : पुलिस ने दो महिलाओं को एमडी ड्रग के साथ किया गिरफ्तार

मंदसौर , 30 अप्रैल (हि.स.)। मल्हारगढ़ पुलिस ने दो महिलाओं को अवैध मादक पदार्थ एमडी र्ड्ग्स के साथ पकडा। मल्हारगढ़ थाना प्रभारी राजेन्द्र पंवार ने बताया कि बुधधार सुबह विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए नीमच मंदसौर हाईवे बांडा खाल पुलिया शमशान के सामने मल्हारगढ से दो महिला मेराज बी पति मंगतिया नियारगर व नाजमीन पिता मंगतिया नियारगढ दोनों निवासी नई आबादी मुल्तानपुरा थाना वायडीनगर जिला मंदसौर को गिरफ्तार किया जाकर दोनो महिला आरोपीयो के कब्जे वाले बैग मे रखी प्लास्टिक की थैली से कुल 300 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स जब्त की गई।

दोनो महिला आरोपियो के विरुद्ध थाना मल्हारगढ पर अपराध क्रमांक 96/2025 धारा 8/22.29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।

—————

Leave a Reply