News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Rajasthan

मियांवाकी पद्धति से करें पौधारोपण, तैयार करें मॉडल पौधशालाएं

मियांवाकी पद्धति से करें पौधारोपण, तैयार करें मॉडल पौधशालाएं

बीकानेर, 16 अप्रैल (हि.स.)। कलक्टर नम्रता वृष्णि ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में मियावाकी पद्धति से पौधारोपण एवं मॉडल पौधशालाएं विकसित की जाएं। साथ ही सभी 354 पंचायत पौधशालाओं को भी जल्दी ही क्रियाशील करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि हरियालो राजस्थान अभियान के तहत जिले की नौ पंचायत समितियों में 6 लाख से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। इसकी तैयारियां समय रहते कर ली जाएं।

कलक्टर ने बुधवार को ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में बनने वाली 354 पंचायत पौधशालाओं में से अब तक 264 को जीओ टैग किया गया है। वहीं अब तक 81 नर्सरियों का कार्य ही प्रारम्भ किया गया है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही शत-प्रतिशत स्थानों पर कार्य प्रारम्भ हो। बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने मनरेगा के तहत विद्यालयों में चारदीवारी और सार्वजनिक शेड निर्माण, आंगनबाड़ी कन्वर्जेस, दिव्यांग लाभार्थियों के व्यक्तिगत कार्यों सहित प्रगतिरत कार्यो एवं नियोजित श्रमिकों के बारे में जाना।

जिला कलक्टर ने सांसद एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत कार्यों की विधानसभा और विभागवार समीक्षा की।

—————

Leave a Reply