आईपीएल मैचों से पहले माॅक ड्रिल, आपात स्थिति में स्टेडियम को करवाया खाली
आईपीएल मैचों से पहले माॅक ड्रिल, आपात स्थिति में स्टेडियम को करवाया खाली
धर्मशाला, 30 अप्रैल (हि.स.)।
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में प्रस्तावित आईपीएल क्रिकेट मैच से पहले जिला प्रशासन ने बुधवार को आपदा की हर स्थिति से निपटने के लिए माॅक एक्सरसाइज की। इस अवसर पर एडीएम शिल्पी बेक्टा ने बताया कि पूर्व तैयारी के तौर पर स्टेडियम में भीड़ प्रबंधन तथा मैच के दौरान आपात स्थिति होने पर किस तरह से मैदान को खाली करवाना इत्यादि पर आपदा प्रबंधन प्लान के तहत माॅक एक्सरसाइज की गई है ताकि आपदा आपदा प्रबंधन प्लान के तहत किस किस अधिकारी की क्या डयूटी रहेगी उसके बारे में अभ्यास करवाया गया है।
एडीएम शिल्पी बेक्टा ने कहा कि एचपीसीए की ओर से मैच डयूटी पर रहने वाले कर्मियों को भी आवश्यक प्रशिक्षण दिया जा चुका है तथा मैच के दौरान आपातकालीन सेवाओं में तैनात रहने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों को भी सतर्क रहने के दिशा निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने संबंधित विभागों को मैच के आयोजन से जुड़ी सभी आवश्यक तैयारियां समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस विभाग को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को स्टेडियम में अग्नि संबंधी आपातकालीन प्रबंधों का निरीक्षण करने तथा आवश्यक अग्निशमन सेवाएं सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए।