News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Delhi

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आंबेडकर प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर पुष्पांजलि दी

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आंबेडकर प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर पुष्पांजलि दी

नई दिल्ली, 13 अप्रैल (हि.स.)। भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने डॉ आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित एक समारोह में उनकी प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन किया और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इस समारोह का आयोजन भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर दिल्ली मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार, सांसद योगेंद्र चांदोलिया एवं नरेश बंसल, दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा आदि ने भी बाबा साहेब आंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में दिल्ली भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष मोहनलाल गिहारा ने सभी तिथियों का अभिनंदन किया।

—————

Leave a Reply