News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Rajasthan

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ पहुंचे जोधपुर, सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ पहुंचे जोधपुर, सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात

जोधपुर, 14 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ रात को जोधपुर पहुंचे। सोमवार सुबह उन्होंने सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उनके जोधपुर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत सत्कार किया। उन्हें पुष्प गुच्छ प्रदान कर अभिनंदन किया। भाजपा की वरिष्ठ नेताओं ने संगठन की मजबूती को लेकर सुझाव दिए।

प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बड़ी आत्मीयता के साथ की पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और संगठन के मजबूती के सुझाव दिए। सर्किट हाउस में उनसे मुलाकात करने वालों में राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत के साथ राज्यसभा सदस्य राजेंद्र गहलोत, पूर्व सांसद नारायण पंचारिया, जेडीए के पूर्व चेयरमैन महेंद्र सिंह राठौड़, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रसन्नचंद्र मेहता और शशि प्रजापत मौजूद रहे।

Leave a Reply