News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Sports

आईएसएसएफ वर्ल्ड कप: सुरुचि और विजयवीर ने भारत को दिलाए दो स्वर्ण

आईएसएसएफ वर्ल्ड कप: सुरुचि और विजयवीर ने भारत को दिलाए दो स्वर्ण

नई दिल्ली, 9 अप्रैल (हि.स.)। ब्यूनस आयर्स (अर्जेंटीना) में चल रहे आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में मंगलवार को भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चीन को पदक तालिका में पछाड़ दिया है। सुरुचि सिंह और विजयवीर सिद्धू ने अपने-अपने वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर भारत की झोली में कुल चार स्वर्ण पदक डाल दिए।

सुरुचि ने चीन की तीन निशानेबाजों को पछाड़ा, 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड

18 वर्षीय सुरुचि इंदर सिंह ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में दमदार वापसी करते हुए चीन की तीन निशानेबाजों को पीछे छोड़ गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

फाइनल के नौवें शॉट तक सुरुचि केवल कियान वेई से पीछे थीं, लेकिन एक दुर्लभ 8.9 स्कोर ने उन्हें चौथे स्थान पर पहुंचा दिया। इसके बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और 10.7 तथा 10.8 जैसे शॉट्स के दम पर बढ़त बना ली। चार एलिमिनेशन के बाद वेई के साथ उनकी बढ़त 0.5 अंकों की थी।

ओलंपिक मेडलिस्ट जियांग रैनशिन ने शूट-ऑफ में याओ कियानसुन को हराकर कांस्य पदक जीता।

क्वालिफिकेशन में भी सुरुचि ने 583 स्कोर के साथ टॉप किया था। चीन की वेई (582-23x) और रैनशिन (582-17x) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।

विजयवीर का विजयपथ जारी, 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में स्वर्ण

पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में विजयवीर सिद्धू ने खराब शुरुआत के बावजूद शानदार वापसी करते हुए गोल्ड मेडल जीता। पहले सीरीज में उन्होंने केवल एक शॉट पर निशाना लगाया था, लेकिन अगली तीन सीरीज में चार-चार निशाने लगाकर वह दूसरे स्थान पर पहुंच गए।

जैसे ही रूस के इवान सेमिनिखिन बाहर हुए, विजयवीर ने पांच हिट के साथ मुकाबले पर पकड़ बनानी शुरू की। अंत में भारत के विजयवीर और इटली के रिकार्डो माजेट्टी 25 हिट के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रहे। चीन के यांग यूहाओ को 23 हिट के साथ कांस्य से संतोष करना पड़ा।

अन्य भारतीय गुरप्रीत सिंह (10वें स्थान पर, 575 अंक) और अनीश भनवाला (13वें स्थान पर, 570 अंक) फाइनल में जगह नहीं बना सके।

पदक तालिका में भारत शीर्ष पर

भारत अब तक इस टूर्नामेंट में 4 स्वर्ण, 1 रजत और 1 कांस्य जीत चुका है। चीन तीन स्वर्ण, दो रजत और तीन कांस्य के साथ दूसरे स्थान पर है।

—————

Leave a Reply