नगर निगम द्वारा मुख्य मार्ग से मुक्त करवाया गया अवैध अतिक्रमण
नगर निगम द्वारा मुख्य मार्ग से मुक्त करवाया गया अवैध अतिक्रमण
जगदलपुर, 30 अप्रैल (हि.स.)। नगर पालिका निगम जगदलपुर मे लगातार अवैध अतिक्रमण पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है। जगदलपुर महापौर संजय पांडे के मार्गदर्शन एवं आयुक्त नगर निगम के निर्देश एवं राजस्व सभापति संग्राम सिंह राणा के नेतृत्व एवं जिला प्रशासन,निगम प्रशासन एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा आज बुधवार काे भी मेन रोड, गोल बाजार रोड, संजय मार्केट रोड, चांदनी चौक रोड, सर्किट हाउस रोड, बस्तर हाई स्कूल रोड एवं अन्य मुख्य मार्ग से अवैध अतिक्रमण मुक्त करवाया गया ।
नाली के ऊपर व्यवसायों द्वारा अतिक्रमण कर दुकान का सामान बाहर रखकर व्यवसाय कर रहे दुकानदार एवं दुकान के बहार बोर्ड लगाया जा रहा है, उसे हटाने हेतु सभी व्यापारियों से अनुरोध निगम किया जा रहा है । अतिक्रमण कि कार्रवाई से पूर्व नाली के ऊपर से अपने सामान हटा लेने कहा जा रहा जिन्होंने सामान नहीं हटाया उनके ऊपर कारवाई सतत निगम द्वारा किया जा रहा है।
महापौर संजय पांडे ने कहा निगम द्वारा जो कार्रवाई हो रहा है वह उचित है क्योंकि शहर में अवागमन की स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए यह कार्रवाई उचित थी । सभी व्यापारियों से मेरा निवेदन है कार्रवाई से सभी बचे। जगदलपुर को अगर सुंदर बनाना है तो आप सभी का सहयोग जरूरी है। सभी नियम का पालन करें, सभी के प्रयास से शहर व्यवस्थित होगा, सभी के प्रयास एवं आशीर्वाद से ही संभव है।
राजस्व सभापति संग्राम सिंह राणा ने कहा इस कार्रवाई से यातायात व्यवस्था में सुधार हो रहा है। सभी व्यापारियों का साथ मिल रहा है, हम सब मिलकर जगदलपुर शहर को एक सुव्यवस्थित शहर बनाएंगे। यह संकल्पना लेकर हम सभी काम करेंगे। जगदलपुर चौक चौराहे का शहर है, शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाना हम सबकी जवाबदारी है।