हिंदू नेता की हत्या पर बांग्लादेश को भारत की नसीहत- बिना भेदभाव के जिम्मेदारी निभाओ
हिंदू नेता की हत्या पर बांग्लादेश को भारत की नसीहत- बिना भेदभाव के जिम्मेदारी निभाओ
नई दिल्ली, 19 अप्रैल (हि.स.)। भारत ने शनिवार को बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के प्रमुख नेता भाबेश चंद्र रॉय की हत्या की कड़ी निंदा की है। भारत ने वहां की अंतरिम सरकार को नसीहत देते हुए कहा है कि वह बिना किसी भेदभाव के अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने भारत के रुख को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए लिखा, “हमने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक नेता भाबेश चंद्र रॉय के अपहरण और क्रूर हत्या को व्यथित रूप से देखा है। यह हत्या अंतरिम सरकार के तहत हिंदू अल्पसंख्यकों के व्यवस्थित उत्पीड़न के पैटर्न का अनुसरण करती है, जबकि पिछली ऐसी घटनाओं के अपराधी दंड से बचकर घूमते हैं।”
जायसवाल ने आगे लिखा, “हम इस घटना की निंदा करते हैं और एक बार फिर अंतरिम सरकार को याद दिलाते हैं कि वह बिना किसी बहाने या भेदभाव के हिंदुओं सहित सभी अल्पसंख्यकों की रक्षा करने की अपनी जिम्मेदारी को पूरा करे।”
उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंसा की ताजा घटना में दिनाजपुर जिले में हिंदू समुदाय के एक प्रमुख नेता भाबेश चंद्र रॉय को शुक्रवार रात उनके घर से अगवा कर लिया गया और बाइक सवार हमलावरों के समूह ने बेरहमी से पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी। भाबेश चंद्र रॉय बांग्लादेश पूजा उडजापान परिषद की बिराल इकाई के उपाध्यक्ष थे। वह इलाके के हिंदू समुदाय के एक प्रमुख नेता भी थे।
—————