News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Chhattisgarh

दो दिवसीय बलरामपुर दौरे पर राज्यपाल, कलेक्ट्रेट परिसर में किया पौधारोपण

दो दिवसीय बलरामपुर दौरे पर राज्यपाल, कलेक्ट्रेट परिसर में किया पौधारोपण

बलरामपुर, 24 अप्रैल (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामपुर जिले के गुरुवार से दो दिवसीय दौरे पर हैं। राज्यपाल रमेन डेका को कलेक्ट्रेट में सम्मानित किया गया। इसके बाद राज्यपाल रमेन डेका ने संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बकुल (मौलश्री) के पौधे लगाए। इस दौरान उन्होंने पर्यावरणीय संतुलन एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को अपने आसपास पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया।

मौके पर कलेक्टर राजेंद्र कटारा, पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर रमनलाल, डीएफओ अशोक तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

—————

Leave a Reply