News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

MP

जबलपुर : बीएएमएस की डिग्री और इलाज एलोपैथी का, पकड़ाया फर्जी डाक्‍टर

जबलपुर : बीएएमएस की डिग्री और इलाज एलोपैथी का, पकड़ाया फर्जी डाक्‍टर

जबलपुर, 17 अप्रैल (हि.स.)। कलेक्टर द्वारा गठित गरुड़ दल रांझी ने बिलहरी स्थित डॉ.सुलखिया दवाखाना का औचक निरीक्षण किया। बिना स्वास्थ्य विभाग के पंजीयन के ही क्लीनिक का संचालन किया जा रहा था। अस्पताल में क्लीनिक नर्सिंग होम संचालन संबंधित अनुमति व रजिस्ट्रेशन नहीं पाया गया। यही नहीं क्लीनिक में 10 बेड का अस्पताल भी चल रहा था, जिसमें मौके पर 3 मरीज भर्ती पाए गए। मरीजों को एलोपैथी उपचार दिया जा रहा था, जबकि चिकित्सक के पास बीएएमएस की डिग्री है। नर्सिंग होम संचालन संबंधित दस्तावेज नहीं होने के कारण पंचनामा बनाते हुए क्लीनिक को सील किया गया। जांच में डॉ. दिव्यांश सुलखिया मरीजों का एलोपैथी इलाज करते हुए पाए गए। डॉ.दिव्यांश से दस्तावेज मांगे जाने पर बीएएमएस की डिग्री होना बताया गया। अस्पताल में दस बेड लगे पाए गये तथा मौके पर तीन मरीज भर्ती थे, जिन्हें उपचार दिया जा रहा था। कार्रवाई में एसडीएम रघुवीर सिंह मरावी,डीएचओ डॉ.विनीता उप्पल समेत अन्य सदस्य शामिल थे।

—————

Leave a Reply