News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Haryana

पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने रतिया अनाज मंडी में किया अटल किसान मजदूर कैंटीन का शुभारंभ

पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने रतिया अनाज मंडी में किया अटल किसान मजदूर कैंटीन का शुभारंभ

फतेहाबाद, 17 अप्रैल (हि.स.)। पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने आज रतिया अनाज मंडी में अटल किसान मजदूर कैंटीन का शुभारम्भ किया। रतिया पहुंचने पर पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल का रतिया एसडीएम सुरेश कुमार, मार्किट कमेटी सचिव व अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि प्रधानमंत्री की सोच है कि सरकार की जनकल्याणकारी नीतियां जन जन तक किसान मजदूर तक पहुंचे। इसके लिए अनाज मंडी में आज अटल किसान मजदूर कैंटीन खोली गई है। इससे मंडी में अपनी फसल लेकर आने वाले किसानों, मजदूरों को सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक मात्र 10 रुपए में शुद्ध ताजा खाना मिलेगा। इसके पश्चात पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने मंडी में आ रही गेहूं के गेहूं की आवक को लेकर अधिकारियों के साथ अनाज मंडी का निरीक्षण किया ताकि किसी भी किसान, मजदूर व व्यापारी को कोई दिक्कत न आए। उन्होंने कहा कि गेहूं के सीजन में किसी भी किसान व व्यापारी को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। किसान की फसल का एक एक दाना खरीदा जाएगा। पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने अधिकारियों को मंडी में बिजली पानी आदि समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर रतिया मंडल अध्यक्ष अंकित सिंगला, विज्ञान सागर बाघला, धर्मपाल शर्मा, सुखविंदर गोयल, शिव वधवा, पार्षद प्रतिनिधि विक्की गर्ग, पार्षद अजय गुप्ता, व्यापार मंडल प्रधान रूप गर्ग, राधेश्याम दादूपुर, नवनीत मेहता सहित अनेक व्यापारी मौजूद रहे।

Leave a Reply