जिला चिकित्सालय के कॉटेज वार्ड में आग से मचा हड़कंप, एसी में शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा
जिला चिकित्सालय के कॉटेज वार्ड में आग से मचा हड़कंप, एसी में शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा
चित्तौड़गढ़, 8 अप्रैल (हि.स.)। जिले के सबसे बड़े चिकित्सालय
श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय के कॉटेज वार्ड में मंगलवार दोपहर अचानक आग लग गई। यहां वार्ड के एयर कंडीशनर में शॉर्ट सर्किट से यह हादसा हुआ। गनीमत यह रहा कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ और दमकल मंगवा कर समय रहते आग पर काबू पा लिया।
जानकारी में सामने आया कि जिला मुख्यालय के श्री सांवलियाजी राजकीय चिकित्सालय में बने कॉटेज वार्ड में एयर कंडीशनर चालू करने के दौरान शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। गर्मी को देखते हुए चिकित्सालय के कॉटेज वार्ड के कक्ष क्रमांक 11 में स्टाफ ने एयर कंडीशनर की जांच के लिए जैसे ही स्विच ऑन किया, तभी स्पार्किंग हो गई। स्टाफ ने भी तत्काल स्विच बंद किया लेकिन स्पार्किंग से आग फैल गई। इस दौरान पास के दो कमरों में मरीज थे, जिन्हें तत्काल वहां से निकल गया। धुआं उठता देख लोग भी कॉटेज वार्ड की ओर पहुंचे। कॉटेज वार्ड के स्टाफ ने जिला चिकित्सालय के प्रभारी और नगर परिषद को सूचना दी। वहीं अस्पताल के भीतर लगे फायर स्ट्रिंगर की मदद से आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर नगर परिषद की दो दमकल मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि हादसे में किसी प्रकार की कोई भी जनहानि नहीं हुई है। लेकिन आग लगने की सूचना से जिला चिकित्सालय परिसर में हड़कंप मच गया था। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनेश वैष्णव, चिकित्सालय के उप नियंत्रक डॉ मनीष वर्मा, फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर विजय शर्मा, डॉक्टर राकेश करसोलिया सहित अस्पताल का स्टाफ तत्काल आग बुझाने के प्रयास में जुट गया। इस दौरान सदर थाना पुलिस के जवानों ने आग बुझाने में सराहनीय कार्य किया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। यह भी अच्छी बात रही कि आग चिकित्सालय के कॉटेज वार्ड में लगी थी। सामान्य वार्ड में लगी हुई होती हादसा बड़ा हो सकता था। फिलहाल आग में हुए नुकसान का आंकलन भी नहीं हुआ है।
—————