सामूहिक दुष्कर्म के आरोपितों के परिजनों ने किया प्रदर्शन,फंसाने का आरोप
सामूहिक दुष्कर्म के आरोपितों के परिजनों ने किया प्रदर्शन,फंसाने का आरोप
पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी से की न्याय की गुहार
वाराणसी, 17 अप्रैल (हि.स.)। पांडेयपुर निवासी एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में आरोपितों के परिजनों ने गुरुवार को वाराणसी जिला मुख्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मामले में निर्दोष लोगों को झूठे आरोपों में फंसाने और पुलिस कार्रवाई की आड़ में उत्पीड़न करने का आरोप लगाया।
प्रदर्शन में बड़ी संख्या में शामिल महिलाएं और बच्चाें ने कहा कि पुलिस बिना उचित जांच के कुछ निर्दोष युवकों को दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार कर रही है। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। महिलाओं ने आरोप लगाया कि पीड़िता की ओर से कुछ अनुचित मांगें की गई थीं, जिन्हें पूरा न करने पर कुछ युवकों के नाम जानबूझकर एफआईआर में जोड़ दिए गए। उन्होंने यह भी दावा किया कि जिन लोगों ने उसकी मांगें मान लीं, उनके नाम शिकायत में नहीं जोड़े गए।
वहीं, इस मामले में लालपुर-पांडेयपुर पुलिस ने 14वें आरोपी राज खान को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। राज खान मूल रूप से नरपतपुर डुबकियां का निवासी है और वर्तमान में हुकुलगंज में रह रहा था।
एसीपी कैंट विदुष सक्सेना ने बताया कि अब तक इस मामले में कुल 14 आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं। पुलिस शेष 9 अज्ञात आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी में जुटी हुई है।
उल्लेखनीय है कि सात अप्रैल को इस मामले में थाने में 12 नामजद और 11 अज्ञात लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। अब तक सभी 12 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि 11 अज्ञात में से दो की पहचान कर उन्हें भी गिरफ्तार सलाखाें
के पीछे भेज दिया गया है।
—————-