News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Entertainment

इमरान हाशमी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ का पहला गाना ‘सो लेने दे’ रिलीज

इमरान हाशमी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ का पहला गाना ‘सो लेने दे’ रिलीज

अभिनेता इमरान हाशमी इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म साल 2025 की चर्चित फिल्मों में शामिल है। फिल्म का निर्देशन तेजस देओस्कर ने किया है, जबकि इसके निर्माता रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर हैं। अब फिल्म के मेकर्स ने इसका पहला गाना ‘सो लेने दे’ रिलीज कर दिया है। इस दिल छू लेने वाले ट्रैक को जुबिन नौटियाल और अफसाना खान ने अपनी आवाज दी है।

ट्रेलर के अंत में कुछ सेकंड के लिए सुनाई दिया ‘सो लेने दे’ अपने छोटे से हिस्से में ही दिल को छू गया था। अब जब यह गाना पूरी तरह सामने आया है, तो यह देशभक्ति, जुदाई और आत्मिक शक्ति की भावनाओं को और भी गहराई से महसूस कराता है। जुबिन नौटियाल और अफसाना खान की भावपूर्ण आवाज में गाए इस गीत में वायु के इमोशनल बोल और तनिष्क बागची व आकाश राजन की संगीतमय रचना ने मिलकर फर्ज़ और बलिदान को एक सच्ची श्रद्धांजलि दी है।

‘ग्राउंड जीरो’ एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है, जिसमें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बीते 50 वर्षों के सबसे प्रभावशाली ऑपरेशनों में से एक को पर्दे पर उतारा गया है। फिल्म में इमरान हाशमी डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे की भूमिका निभाते नजर आएंगे। उनके साथ साई ताम्हणकर, जोया हुसैन, मुकेश तिवारी, दीपक परमेश, ललित प्रभाकर, रॉकी रैना और राहुल वोहरा जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं। ‘ग्राउंड जीरो’ 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।——————-

Leave a Reply