News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

UP

देवरिया में टैंकर की टक्कर से 31 बस यात्री घायल

देवरिया में टैंकर की टक्कर से 31 बस यात्री घायल

देवरिया, 14 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद देवरिया में सोमवार दोपहर को परिवहन विभाग की बस और टैंकर में टक्कर हो गई। हादसे में 31 लोग घायल हाे गए, जिनमें एक यात्री की हालत नाजुक होने पर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बताया कि देवरिया डिपो की एक बस सवारियों को लेकर गोरखपुर से देवरिया आ रही थी। बैतालपुर कस्बे के पास पहुंचते ही सामने से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने बस में टक्कर मार दी। बस में सवार लगभग 31 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव करते हुए घायलों को देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने एक मरीज की हालत नाजुक होने पर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। दो लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया है। जिलाधिकारी ने बताया कि घटना के संबंध में पुलिस जांच कर रही है, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। —————-

Leave a Reply