समाज पोषित शिक्षा देश प्रेम और मानव सेवा का आधार : प्रो. टेकचंदानी
समाज पोषित शिक्षा देश प्रेम और मानव सेवा का आधार : प्रो. टेकचंदानी
हरिद्वार, 19 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से अनुप्राणित भारतीय शिक्षण मण्डल दिल्ली प्रान्त के अभ्यास वर्ग में मुख्य वक्ता प्रो. रवि प्रकाश टेकचन्दानी ने कहा कि जब समाज पोषित शिक्षा होती हैं तो छात्र छात्राओं में देश प्रेम, मानवसेवा, स्व का भाव और आत्मीयता अपने आप आ जाती है I त्रिदिवसीय वर्ग का आयोजन महाराजा अग्रसेन आश्रम हरिद्वार, में किया जा रहा है I इसमें दिल्ली प्रान्त कार्यकारिणी और विश्वविद्यालय इकाई के 75 दायित्ववान कार्यकर्ता सम्मिलित हैं I
अध्यक्षीय संबोधन में प्रो. अजय कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही समाज को सही दिशा मिल सकती है I उपाध्यक्ष प्रो. आर के गुप्ता ने अभ्यास वर्ग के महत्त्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया दिल्ली में 100 से अधिक साप्ताहिक अध्ययन केंद्र चल रहे हैं इन केन्द्रों में एक हजार से अधिक शिक्षक, छात्र, अभिभावक और संचालक शिक्षा में परिवर्तन लाने का प्रयास कर रहे हैं I
अभ्यास वर्ग में सभी कार्यकर्ता भारतीय संस्कृति, मूल्यों और शिक्षा के क्षेत्र में नवीनतम ज्ञान से परिचय, व्याख्यान, आनंदशालाएं, वैचारिक मंथन के साथ प्राण विद्या, योग साधना, नादानुसंधान, कौशल विकास समेत कई विधाओं का अभ्यास कर रहे हैं I दिव्य प्रेम मिशन के अध्यक्ष आशीष गौतम ने मुख्य अतिथि के रूप मे सम्बोधित करते हुए गंगा माँ और हरिद्वार के महात्म्य पर प्रकाश डाला I उन्होंने बताया शिक्षक किस प्रकार ऊर्जा को सकारात्मक दिशा प्रदान करके समाज और राष्ट्र निर्माण का काम कर सकता हैं। सत्र के अंत में प्रो. विजिता सिंह अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया I