जबलपुर : आचार-पापड़ की दुकान में भीषण आग
जबलपुर : आचार-पापड़ की दुकान में भीषण आग
जबलपुर, 17 अप्रैल (हि.स.)। शहर के मध्य सिविक सेंटर स्थित अचार-पापड़ की एक दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने से दुकान के अंदर रखा हुआ सारा माल एवं फर्नीचर खाक हो गया। इस हादसे में करीब पाँच लाख रुपए का नुकसान बताया जा रहा है।
सिविक सेंटर स्थित बनारसी प्रतिष्ठान के संचालक अमित चौरसिया ने बताया कि मुझे पड़ोसी दुकानदारों से सूचना मिली कि देर रात मेरी दुकान में आग लग गई है। जबकि मध्य रात्रि को दुकान बंद की गई थी तब उस समय ऐसा कुछ नहीं था ।इस घटना में दुकान में रखा हुआ सारा सामान जिसमे कि ड्राई फ्रूट सहित अन्य कीमती सामान था, सब जल गया।
घटना के बाद पड़ोसी दुकानदारों ने मौके पर फायर ब्रिगेड को बुला लिया। घटनास्थल से कुछ मीटर दूर फायर स्टेशन है, जिसके चलते तुरंत अमला सक्रिय हो गया जिसके कारण आग अगल-बगल की दुकानों में नहीं फैल पाई।फायर ब्रिगेड के हवाले से बताया गया कि घटना में लगभग चार से पाँच लाख रुपए का नुकसान हुआ है। फायर ब्रिगेड की तरफ से सभी दुकानदारों से अपील की गई है कि चूँकि गर्मी का समय है इसलिए अपनी दुकानों के बिजली के मेन स्विच ऑफ़ कर दुकान बंद की जाएँ।
—————