News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Haryana

फतेहाबाद : बुजुर्ग महिला को बातों में उलझाकर सोने की बालियां लेकर भागी दो महिलाएं

फतेहाबाद : बुजुर्ग महिला को बातों में उलझाकर सोने की बालियां लेकर भागी दो महिलाएं

फतेहाबाद, 26 मार्च (हि.स.)। जिले के जाखल कस्बे में कार में आई दो महिलाएं एक बुजुर्ग महिला को बातों में उलझाकर उसकी सोने की बालियां लेकर मौके से फरार हो गई। इस बारे वृद्धा की शिकायत पर पुलिस ने बुधवार को धोखाधड़ी बारे केस दर्ज किया है।

पुलिस को दी शिकायत में गांव चांदपुरा निवासी महिला स्वर्ण कौर ने कहा है कि वह कॉपरेटिव बैंक जाखल से अपनी पेंशन लेकर बस अड्डा जाखल की तरफ जा रही थी। जैसे ही वह गुरूनानक अस्पताल के पास पहुंची तो इसी दौरान बस अड्डे की ओर से एक कार उसके पास आकर रूकी। काम में 2 महिलाएं व एक युवक सवार था। दोनों महिलाएं कार से नीचे उतरी और उससे पता पूछने के बहाने उसे अपनी बातों में उलझा लिया। इन महिलाओं ने उससे कहा कि उसके कानों की बालियां खराब हो गई है। वह ठीक कर देती है। इस बहाने दोनों महिलाओं ने उसकी बालियां निकलवा ली। जब उसने अपनी बालियां वापस मांगी तो दोनों महिलाएं कार में बैठकर मौके से फरार हो गई। महिला ने आरोप लगाया कि उक्त महिलाओं ने उसके साथ धोखाधड़ी करते हुए उसकी बालियां छीनकर फरार हो गई है। इस पर महिला ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में जाखल पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply