News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Haryana

फतेहाबाद : एसडीएम ने परीक्षा केन्द्रों का किया दौरा, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

फतेहाबाद : एसडीएम ने परीक्षा केन्द्रों का किया दौरा, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

फतेहाबाद, 26 मार्च (हि.स.)। रतिया के उपमंडलाधीश सुरेश कुमार ने बुधवार को रतिया शहर में राजकीय कन्या सीनियर सेकंडरी स्कूल में परीक्षा केंद्रों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं को पूरी तरह से नकल रहित संपन्न कराने के लिए उपमंडल प्रशासन लगातार सक्रिय है। एसडीएम सुरेश कुमार ने परीक्षाओं की ड्यूटी कर रहे अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति नकल करने, कराने या इसमें मदद करने की कोशिश करता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन इस दिशा में पूरी गंभीरता से कार्य कर रहा है और परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने निर्देश दिए कि परीक्षाओं को शांतिपूर्ण और नकल रहित माहौल में संपन्न करवाने के लिए पूरी सतर्कता बरतें। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों में विद्यार्थियों के अलावा और कोई अन्य व्यक्ति नजर न आए, संबंधित अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखें।

Leave a Reply