News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

MP

राजगढ़ः युवक ने गटकी कीटनाशक दवा, हालत गंभीर 

राजगढ़ः युवक ने गटकी कीटनाशक दवा, हालत गंभीर 

राजगढ़, 21 दिसम्बर(हि.स.)। कालीपीठ थाना क्षेत्र के ग्राम रुपाहेड़ा में रहने वाले 18 वर्षीय युवक ने शनिवार शाम अज्ञात कारणों के चलते घर में रहते हुए कीटनाशक दवा गटक ली, बेसुध हालत में परिजन उसे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां हालत गंभीर बताई गई है। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार ग्राम रुपाहेड़ा निवासी पवन(18) पुत्र अमरलाल तंवर ने कीटनाशक दवा गटक ली। गंभीर हालत में परिजन उसे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां उपचार किया जा रहा है। युवक ने किन हालातों के चलते दवा पी, इसका वास्तविक कारण पता नही लग सका। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।

—————

Leave a Reply