ऊना में बांग्लादेश में हिंदू और अल्पसंख्यकों के उत्पीडन के खिलाफ उतरे हिंदू संगठन
ऊना में बांग्लादेश में हिंदू और अल्पसंख्यकों के उत्पीडन के खिलाफ उतरे हिंदू संगठन
ऊना, 16 दिसंबर (हि.स.)। बांगलादेश में हिंदू और अल्पसंख्यकों के साथ हो रही बर्बरता के खिलाफ जिला ऊना के सामाजिक और धार्मिक संस्थाओ ने एक स्वर में आवाज उठाई है। श्री सनातन धर्म सभा ऊना के आह्वान पर सोमवार को जिला मुख्यालय के पुराना ट्रक यूनियन ग्राउंड में विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकजुट होकर पहुंचे। जहां विभिन्न वक्ताओं ने इस मामले को लेकर अपनी बात रखी और बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे गलत व्यवहार के खिलाफ केंद्र और बांग्लादेशी सरकार को जगाने का प्रयास किया।
इस मौके पर राष्ट्रीय संत बाल जी महाराज ने भी विशेष रूप से इस कार्यक्रम में भाग लेकर सनातन समाज को जागृत होने का आह्वान किया। सभी संगठनों ने पुराना ट्रक यूनियन मैदान से डीसी कार्यालय तक रोष रैली निकाली। जिसमें बांग्लादेश विरोधी नारेबाजी जमकर की गई। हिंदू संगठनों ने सनातन धर्म सभा के नेतृत्व में जिला प्रशासन के माध्यम से केंद्र सरकार और बांग्लादेश की सरकार को बांग्लादेशी हिंदुओं के संरक्षण के लिए ज्ञापन भी दिया।
राष्ट्रीय संत बाबा जी महाराज ने कहा कि जिस प्रकार से नरसंहार हो रहा है, यह बांग्लादेश की सरकार को रोकने का काम करना चाहिए ।उन्होंने कहा कि हिंदू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार सहन नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सनातन की रक्षा के लिए सभी को आगे आना चाहिए ।उन्होंने कहा कि सनातन ना तो कभी किसी का विरोध करता है, ना किसी पर अत्याचार करता है ,सनातन तो विश्व के मंगल की कामना करता है ,इसलिए सनातन की रक्षा हर समुदाय को करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि हम किसी धर्म के विरुद्ध नहीं है बल्कि कट्टरवादिता व उपद्रवी सोच के विरोधी हैं ।उन्होंने कहा कि हमारे तो ग्रंथों में सेवा को श्रेष्ठ कहा गया है, इसलिए हम सब सेवा करें, अपनी संस्कृति की रक्षा करें। यही हम सब का दायित्व है। बाबा बाल जी महाराज ने कहा कि गाय को काटने की घटनाएं सामने आ रही है। अनेक स्थानों पर आतंकवाद जैसी घटनाएं सामने आती हैं। मंदिरों को तोड़ने की घटनाएं सामने आती है। धर्म बदलने के मामले तेजी से सामने आ रहे, ऐसा ना हो इसके लिए हम सबको एक होकर के काम करना है। उन्होंने श्री सनातन धर्म सभा ऊना को सराहा की हिंदुओं को एकत्रित कर इस प्रकार का रोष प्रदर्शन किया जा रहा है।
सनातन धर्म सभा के चेयरमैन अविनाश कपिला ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समाज के साथ जो बर्बरता हो रही है, उसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश को मुक्त करवाने का काम भारत ने ही किया था, लेकिन आज बांग्लादेशी हिंदू समाज के साथ जिस तरह से क्रूर व्यवहार कर रहे हैं, वह निश्चित रूप से अक्षम्य में है। उन्होंने कहा कि यह मात्र शुरुआत है। इस आक्रोश रैली के माध्यम से केंद्र सरकार के साथ-साथ बांग्लादेश के हुक्मरानों को भी हिंदू समाज के संरक्षण का संदेश दिया जा रहा है।
ऊना जनहित मोर्चा के अध्यक्ष राजीव भनोट ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि बांग्लादेश के नागरिक हैं हिंदू व अल्पसंख्यक जिन पर अत्याचार हो रहा है। अपने नागरिकों की रक्षा के लिए बांग्लादेश की कार्यवाहक सरकार को काम करना चाहिए ।
यह रहे उपस्थित रहे।
ऊना में निकाली गई रैली में श्री राम लीला कमेटी, गुरू दा लंगर सेवा समिति, ऊना जनहित मोर्चा, युवा हिंद कल्याण परिषद, सेवा भारती ऊना, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, महर्षि वाल्मीकी गुरू रविदास यूथ महासभा, विश्व हिंदु परिषद धर्म प्रसार ऊना, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद ऊना, पतंजली योग पीठ ऊना, हिमोत्कर्ष महिला मंच, संयुक्त व्यापार मंडल, युवा शक्ति पराक्रम गगरेट, भारतीय मजदूर संघ,युवा हिन्दू वाहनी, उम्मीद फाऊंडेशन, कबीर पंथी समाज सुधार सभा, गुरू रविदास मंदिर एवं दलित कल्याण सभा ऊना, हिंदू जागरण मंच, सनातन धर्म सभा संतोषगढ़ सहित अन्य शामिल रहे।
—————