News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Jharkhand

भगवान बिरसा मुंडा के गुरु आंनद स्वांसी को स्वांसी समाज ने दी श्रद्धांजलि

भगवान बिरसा मुंडा के गुरु आंनद स्वांसी को स्वांसी समाज ने दी श्रद्धांजलि

खूंटी, 30 दिसंबर (हि.स.)। अमर शहीद भगवान बिरसा मुंडा के गुरु आंनद स्वांसी के समाधि पत्थर पर सोमवार को पुष्प अर्पित की गयी। स्वांसी समाज के लागों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। स्वांसी समाज के महिला-पुरुषों ने उनके व्यक्तित्व को नमन किया।

मौके परं गुरु आंनद स्वांसी के वंशज के अलावा रांची जिला कमेटी के विश्वकर्मा स्वांसी, नारायण स्वांसी, राहुल स्वांसी, सुनिता स्वांसी, रंथु स्वांसी, हिरामुनी स्वांसी, संजना स्वांसी, राजेश स्वांसी, लक्ष्मण स्वांसी आदि मौजूद थे।

—————

Leave a Reply