देर रात एसडीएम ने गौशालाओं का किया निरीक्षण
देर रात एसडीएम ने गौशालाओं का किया निरीक्षण
जालौन, 23 दिसंबर (हि.स.)। बढ़ती ठंड के साथ गोशालाओं में संरक्षित बेजुबान गोवंशों को शीत लहर से बचाने और उनके भोजन पानी का प्रबंध मुकम्मल कराने के लिए अधिकारी लगातार गोशालाओं का निरीक्षण कर रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार की रात एसडीएम ज्योति सिंह ने बीडीओ सर्वेश कुमार रवि के साथ पहाड़गांव और नरी की गोशालाओं का औचक निरीक्षण किया जहां फिलहाल व्यवस्थाओं में पहले की अपेक्षा सुधार दिखा।
पिछले कई दिनों ने पहाड़गांव की गोशाला में संबंधितों की बड़ी लापरवाही सामने आ रही थी। एसडीएम ज्योति सिंह ने प्रभारी तहसीलदार जितेंद्र सिंह पटेल और बीडीओ कोंच सर्वेश कुमार रवि के साथ ग्राम पहाड़गांव व नरी की गोशालाओं का निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिए है। एसडीएम ने कहा कि ग्राम प्रधान पहाड़गांव व सचिव गोशालाओं की व्यवस्था पर गंभीरता से ध्यान दें, किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न बरतें। अगर अब कोई लापरवाही सामने आई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने केयरटेकरों को निर्देश दिए कि अलाव और तिरपाल की समुचित व्यवस्थाएं रखें, जहां कहीं भी कमी दिखे तत्काल उसे दूर करें।
—————