News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Jharkhand

स्कूल बस पलटी, एक छात्र की मौत-दो दर्जन जख्मी 

स्कूल बस पलटी, एक छात्र की मौत-दो दर्जन जख्मी 

पलामू, 21 दिसंबर (हि.स.)।पलामू प्रमंडल प्रमंडल अंतर्गत गढवा जिले के मेराल थाना क्षेत्र के संग़वरिया गांव में शनिवार को बच्चों से भरी एक स्कूल बस पलट गई। दुर्घटना में एक छात्र की मौत हो गई, जबकि करीब 24 बच्चे घायल हो गए। दुर्घटना में वर्ग आठ का छात्र राजू कुमार पाल (13), पिता रामप्रवेश पाल ग्राम पतहरिया का मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि घायल विद्यार्थियों का इलाज मेराल सीएचसी में किया गया। चार विद्यार्थियों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया गया।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. वीरेंद्र कुमार ने कहा कि घायल बच्चों का प्राथमिक उपचार किया गया है। सभी खतरे से बाहर हैं। उन्हें सीटी स्कैन तथा बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा के लिए रेफर किया गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास गांव के बड़ी संख्या में ग्रामीण तथा बीडीओ सतीश भगत, थाना प्रभारी विष्णुकांत दलबल के साथ पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजवाया तथा आक्रोशित लोगों को समझा बूझकर यातायात बहाल कराया।

—————

Leave a Reply