News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Jharkhand

नव वर्ष में सकारात्मक सोच के साथ सपनों को दें नई उड़ान: सकलदीप

नव वर्ष में सकारात्मक सोच के साथ सपनों को दें नई उड़ान: सकलदीप

खूंटी, 31 दिसंबर (हि.स.)। श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर, मुरहू में मंगलवार को संकल्प दिवस मनाया गया। मौके पर कोचिंग सेंटर के निदेशक सकलदीप भगत ने छात्र-छात्राओं को संकल्प दिवस के उद्देश्यों से अवगत कराते हुए कहा कि आज का दिन वर्ष का अंतिम दिन है। आज हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि पिछले वर्ष की बुरी यादों ,आदतों को भूलकर नए जोश , उत्साह और सकारात्मक विचारों के साथ नए वर्ष की शुरुआत करेंगे।

उन्होंने कहा सकारात्मक सोच के साथ अपने माता-पिता के सपनों को नई उड़ान देने के लिए हमेशा अग्रसर रहें। समय प्रबंधन पर विशेष ध्यान देकर आगामी परीक्षाओं की तैयारी जारी रखें। नव वर्ष में अच्छी आदतों को आत्मसात कर अपने परिवार ,समाज एवं देश का नाम रोशन करने में कोई कसर नहीं छोड़ें। उन्होंने छात्र छात्राओं से कहा हम सबों को ईश्वर को धन्यवाद भी देना चाहिए, जिन्होंने हमें और हमारे परिवार को सुरक्षित रखा। कार्यक्रम के अंत में सभी छात्र छात्राओं ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और एक स्वर में बुरी आदतों का त्याग कर बेहतर प्रदर्शन का संकल्प लिया। मौके पर शिक्षिका रिया, कशिश, पीहू, वरिशा, सिमरन सहित अन्य मौजूद थे।

—————

Leave a Reply