News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Haryana

फरीदाबाद में फर्जी पुलिसकर्मी बनकर ठगे सोने की चेन व अंगूठी

फरीदाबाद में फर्जी पुलिसकर्मी बनकर ठगे सोने की चेन व अंगूठी

फरीदाबाद, 20 दिसंबर (हि.स.)। फरीदाबाद में फर्जी पुलिसकर्मी ने रोड पर चल रहे व्यक्ति से सोने की चैन, अंगूठी और घड़ी ठगी ली। इसकी शिकायत ओल्ड थाना पुलिस को दी। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस अधिकारी यशपाल सिंह ने शुक्रवार को बताया कि 16 दिसंबर को ओल्ड थाना क्षेत्र के अंतर्गत रोड पर चल रहे एक व्यक्ति से फर्जी पुलिस ने ओल्ड फरीदाबाद के गोपी कॉलोनी में रहने वाले प्रीत लाल नारंग नाम के एक व्यक्ति ने सोने की कुछ चीजों की ठगी की है। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है सीसीटीवी भी खंगालने ले जा रहे हैं। आरोपी का चेहरा और उसकी स्कूटी का नंबर सीसीटीवी में साफ नजर नही आ रहा। इस मामले पर पुलिस की कई दो टीमें बनाई गई है और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पीडि़त प्रीत लाल नारंग ने बताया कि सुबह जब वह घूमने जा रहा था तभी एक व्यक्ति जो एक स्कूटी पर सवार था, जिसने खुद को पुलिस वाला बताया और कोई वर्दी नहीं पहनी हुई थी। उसने मुझे बोला कि पुलिस की तरफ से स्पेशल चेकिंग अभियान पर है, जो लोग सोने की चीज पहन कर चलते हैं उन्हें जागरूक करते हैं। कुछ देर बाद चलते हुए एक और अन्य व्यक्ति भी उसके पास आया। जिसको उसने बुलाकर उसकी चेकिंग की। फिर उसके सोने की समान को एक रुमाल में रखकर वापस दे दिया। ऐसे ही उसने फिर मुझे भी बोला फिर मेरा रुमाल निकलवाया। रुमाल छोटा होने के चलते उसने अपनी तरफ से एक रुमाल निकाल मेरी सोने की अंगूठी, सोने की चेन और घड़ी निकालकर रुमाल में रखकर मुझे दे दी। जब थोड़ी दूर जाकर रुमाल खोल कर देखा तो उसमें कुछ नहीं था।

Leave a Reply