नवजात की संदेहास्पद मौत, पिता पर हत्या का आरोप
नवजात की संदेहास्पद मौत, पिता पर हत्या का आरोप
पलामू, 31 दिसंबर (हि.स.)।चार दिन के जन्मे बच्चे की संदेहास्पद मौत हो गयी। हालांकि इस मामले में बच्चे की मां ने उसके पिता पर जहर देकर मार डालने का आरोप लगाया है। मामला पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के उपरी कला से जुड़ा हुआ है। हत्या का आरोप लगाने के बाद पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रांची रिम्स भेज दिया है। ससुराल पक्ष के जरिये बच्चे के पिता को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर मामले को स्पष्ट करने में जुटी है।
हुसैनाबाद थाना प्रभारी संजय कुमार यादव ने मंगलवार काे बताया कि मामला संदिग्ध है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बताया जाता है कि उपरी कला में अपने नाना के घर रह रही गुंजन देवी, पति गौरव पाठक को 26 दिसम्बर को बच्चा हुआ था। नॉर्मल डिलीवरी के बाद बच्चे को लेकर घर चले गए थे। सोमवार की शाम चार बजे के करीब वह बच्चे को दूध पिलाकर हटी थी। उस वक्त बच्चे के पास कोई नहीं था। इसी क्रम में उसके पति ने बच्चे के मुंह में कुछ डाल दिया। जब वह बच्चे के पास आई तो पति भाग निकला। उसने बच्चे को देखा तो अचेत पड़ा हुआ था और शरीर नीला पड़ गया था।
तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल लेकर इलाज के लिए पहुंचे तो डॉक्टर ने बच्चे को मृत बताया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में नवजात का पोस्टमार्टम नहीं हुआ, वहां से एमआरएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। यहां से भी रिम्स रेफर कर दिया गया।
बताया जाता है कि गौरव पाठक और उसकी मां गुंजन देवी ने तीन वर्ष पहले लव मैरिज किया है। गौरव पाठक बिहार के औरंगाबाद इलाके के मदनपुर का रहने वाला है। जबकि गुंजन हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के ऊपरीकला गांव में अपने नाना के घर रहती है।
—————