गुरुग्राम: वोटर्स का बूथ उनकेे वार्ड में होने की बजाय दूसरे वार्ड में आ रहा है…
गुरुग्राम: वोटर्स का बूथ उनकेे वार्ड में होने की बजाय दूसरे वार्ड में आ रहा है…
-रिवाइजिंग अथॉरिटी के साथ उपायुक्त अजय कुमार ने बैठक कर सुधार के दिए निर्देश
-मतदाता सूची के संबंध में आने वाली दावे-आपत्तियों के निपटारे के संबंध में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
गुरुग्राम, 26 दिसंबर (हि.स.)। नगर निगम गुरुग्राम व मानेसर के लिए नियुक्त रिवाइजिंग अथॉरिटी के साथ जिला उपायुक्त अजय कुमार ने गुरुवार को बैठक की। मतदाता सूची के बारेआने वाली दावे-आपत्तियों के निपटारे के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में रिवाइजिंग अथॉरिटी अधिकारियों ने बताया कि वार्ड संबंधी आपत्तियां प्राप्त हो रही हैं, इसमें वोटरों का बूथ संबंधित वार्ड में होने की बजाय दूसरे वार्ड में आ रहा है। उपायुक्त ने इस मामले में कहा कि अगर यह मामला सही पाया जाता है तो रिवाइजिंग अथॉरिटी नियम-4 (6) के तहत इसे ठीक कर सकती है। इस तरह के आवेदनों का निपटारा करने से पहले फील्ड में जांच जरूर करवाएं। इसके लिए संबंधित बीएलओ, निगम स्टाफ की संयुक्त टीम पूरी शिनाख्त करके रिपोर्ट देें। रिवाइजिंग अथॉरिटी संबंधित बीएलओ व निगम स्टाफ के साथ बैठक करें तथा फील्ड रिपोर्ट के आधार पर निर्णय लें। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक रिवाइजिंग अथॉरिटी के साथ बीएलओ, निगम जेई व टैक्स ब्रांच का कर्मचारी लगाया जाएगा।
प्रारंभिक ड्राफ्ट के आधार पर मतदाता सूची में संशोधन करवाने के लिए नए वोट बनवाने, वोट कटवाने तथा शुद्धि करवाने के लिए निर्धारित प्रारूप में 23 दिसंबर तक संबंधित की ओर से फार्म जमा करवाए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपरोक्त चुनाव प्रक्रिया के संबंध में रिवाइजिंग अथॉरिटी के रूप में नगर निगम गुरुग्राम में 12, नगर निगम मानेसर में 5, नगर परिषद पटौदी-जाटौली मंडी और नगर पालिका फर्रूखनगर में एक-एक सक्षम अधिकारी की नियुक्ति की गई है। हरियाणा म्यूनिसिपल कारपोरेशन चुनाव नियम, 1994 के तहत 27 दिसंबर तक दावे और आपत्तियों के तौर पर जमा हुए सभी आवेदनों का सक्षम अधिकारियों द्वारा निपटारा किया जा रहा है। मतदाता को किसी निर्णय पर आपत्ति है तो वह 31 दिसंबर तक डीसी के समक्ष अपील कर सकता है।
इन अपीलों का निवारण 3 जनवरी, 2025 तक कर दिया जाएगा। इसके बाद छह जनवरी को नई मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। संशोधित मतदाता सूची के आधार पर निकाय चुनाव करवाए जाएंगे। इस दौरान बादशाहपुर एसडीएम अंकित चौकसे, सीईओ जिला परिषद जगनिवास, गुरुग्राम एसडीएम रविंद्र कुमार, सोहना एसडीएम होशियार सिहं, मानेसर एसडीएम दर्शन यादव, पटौदी के एसडीएम दिनेश लुवाच, अतिरिक्त श्रम आयुक्त कुशल कटारिया, रोडवेज जीएम प्रदीप अहलावत के अलावा अन्य रिवाइजिंग अथॉरिटी के अधिकारी मौजूद रहे।