सांसद राजकुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात
सांसद राजकुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात
डूंगरपुर, 19 दिसंबर (हि.स.)। नई दिल्ली में पीएम ऑफिस लोकसभा भवन पर डूंगरपुर-बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात की। लगभग 20 मिनट तक चली मुलाकात के दौरान सांसद रोत ने राजस्थान के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों के विकास और जनहित से जुड़ी कई महत्वपूर्ण मांगों पर चर्चा की।
सांसद राजकुमार रोत के द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने 17 सूत्रीय मांग पत्र प्रस्तुत किया गया। इन मांगों का केंद्र बिंदु आदिवासी समाज का समग्र विकास, भील प्रदेश की मांग, संवैधानिक प्रावधान लागू करना, डूंगरपुर-बांसवाड़ा में पेयजल और सिंचाई की समस्याओं का समाधान तथा शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार रहा। प्रधानमंत्री से भेंट के बाद सांसद राजकुमार रोत ने बताया कि यह मुलाकात सकारात्मक रही और प्रधानमंत्री ने सभी मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया है। साथ ही उन्होंने सांसद राजकुमार रोत को कहा कि देश के आदिवासी क्षेत्रों को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए उनका हर संभव प्रयास रहेगा।
—————