News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

UP

महाकुंभ : गंगा नदी पर बने निर्मित स्टील ब्रिज की जानी जमीनी हकीकत

महाकुंभ : गंगा नदी पर बने निर्मित स्टील ब्रिज की जानी जमीनी हकीकत

प्रयागराज, 25 दिसंबर (हि.स.)। महाकुम्भ 2025 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पतित पावनी मां गंगा पर फाफामऊ क्षेत्र में तैयार किए गए अस्थाई निर्मित स्टील ब्रिज की जमीनी हकीकत जानने के लिए पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत बुधवार को अपने मातहतों के साथ पहुंचे। तैयार किए गए इस अनोखे पुल की जमीनी हकीकत को परखा और सुरक्षा के मद्देनजर निर्देश दिया। पुलिस उपायुक्त गंगानगर ने फाफामऊ में बनाए जा रहे अस्थायी पुलिस थानों, चौकियों तथा सुरक्षित एवं सुगम यातायात व्यवस्था के लिए गंगा नदी पर तैयार किए गये स्टील ब्रिज का निरीक्षण किया और सहायक पुलिस आयुक्त थरवई और सोरांव का सुरक्षा से सं​बंधित निर्देश दिया। आने—जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर कड़ा निर्देश दिया।

—————

Leave a Reply