News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Rajasthan

महाकुंभ मेला-2025: यात्रियों की सुविधा के लिए पांच जोड़ी मेला स्पेशल रेलसेवाओं का होगा संचालन

महाकुंभ मेला-2025: यात्रियों की सुविधा के लिए पांच जोड़ी मेला स्पेशल रेलसेवाओं का होगा संचालन

अजमेर, 19 दिसम्बर(हि.स)। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए महाकुंभ मेला-2025 के लिए 05 जोड़ी मेला स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।

गाड़ी संख्या 09413, साबरमती-बनारस मेला स्पेशल रेलसेवा 16 जनवरी .25, 05 फरवरी 25, 09 फरवरी 25, 14 फरवरी 25 व 18 फरवरी 25 को (05 ट्रिप) साबरमती से 11.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 14.45 बजे बनारस पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09414, बनारस-साबरमती मेला स्पेशल रेलसेवा 17 जनवरी 25, 06फरवरी25, 10 फरवरी 25, 15 फरवरी 25, 19 फरवरी 25 को (05 ट्रिप) बनारस से 19.30 बजे रवाना होकर अगले दिन मध्यरात्रि 00.30 बजे साबरमती पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाडा, फालना, रानी, मारवाड जं., ब्यावर, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज व ज्ञानपुर रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

गाड़ी संख्या 09555, भावनगर टर्मिनस-बनारस मेला स्पेशल रेलसेवा 22 जनवरी 25, 16फरवरी 25 व 20 फरवरी 25 को (03 ट्रिप) भावनगर टर्मिनस से 05.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 14.45 बजे बनारस पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09556, बनारस- भावनगर टर्मिनस मेला स्पेशल रेलसेवा 23 जनवरी 25, 17 फरवरी 25 व 21 फरवरी 25 को (03 ट्रिप) बनारस से 19.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 05.00 बजे भावनगर टर्मिनस पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में सुरेन्द्रनगर, विरमगाम, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाडा, फालना, रानी, मारवाड जं., ब्यावर, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज व ज्ञानपुर रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

गाडी संख्या 09421, साबरमती-बनारस मेला स्पेशल रेलसेवा 19 जनवरी 25, 23 जनवरी 25 व 26 जनवरी 25 को (03 ट्रिप) साबरमती से 10.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 14.45 बजे बनारस पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09422, बनारस-साबरमती मेला स्पेशल रेलसेवा 20 जनवरी 25, 24 जनवरी 25, 27 जनवरी 25 को (03 ट्रिप) बनारस से 19.30 बजे रवाना होकर अगले दिन मध्यरात्रि 01.25 बजे साबरमती पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में गांधीनगर कैपिटल, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाडा, फालना, रानी, मारवाड जं., ब्यावर, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज व ज्ञानपुर रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

गाड़ी संख्या 09537, राजकोट-बनारस मेला स्पेशल रेलसेवा 06 फरवरी 25, 15 फरवरी 25 व 19 फरवरी 25 को (03 ट्रिप) राजकोट से 06.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 14.45 बजे बनारस पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09538, बनारस-राजकोट मेला स्पेशल रेलसेवा 07 फरवरी 25, 16 फरवरी 25 व 20 फरवरी 25 को (03 ट्रिप) बनारस से 19.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 04.10 बजे साबरमती पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में वांकानेर, सुरेन्द्रनगर, विरमगाम, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाडा, फालना, रानी, मारवाड जं., ब्यावर, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज व ज्ञानपुर रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

गाड़ी संख्या 09591, बेरावल-बनारस मेला स्पेशल रेलसेवा 22 फरवरी 25 को (01 ट्रिप) बेरावल से 22.20 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 14.45 बजे बनारस पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09592, बनारस-बेरावल मेला स्पेशल रेलसेवा 24 फरवरी 25 को (01 ट्रिप) बनारस से 19.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 09.00 बजे बेरावल पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में राजकोट, वांकानेर, सुरेन्द्रनगर, विरमगाम, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाडा, फालना, रानी, मारवाड जं., ब्यावर, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज व ज्ञानपुर रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

तकनीकी कार्य के कारण उदयपुर सिटी-खजुराहो एक्सप्रेस रेल यातायात रहेगा प्रभावित

अजमेर। उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मण्डल के ग्वालियर-वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलखण्ड के मध्य तीसरी लाइन डालने के तकनीकी कार्य के कारण ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 19666, उदयपुर सिटी-खजुराहो एक्सप्रेस रेलसेवा जो 19 दिसम्बर 24 से 22 दिसम्बर 24 तक उदयपुर सिटी से प्रस्थान करेगी वह आगरा कैंट तक संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा आगरा कैंट-खजुराहो के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 19665, खजुराहो- उदयपुर सिटी एक्सप्रेस रेलसेवा 21 दिसम्बर 24 से 24 दिसम्बर 24 तक खजुराहो के स्थान पर आगरा कैंट से प्रस्थान करेगी। अर्थात् यह रेलसेवा खजुराहो- आगरा कैंट के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

—————

Leave a Reply