News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Chhattisgarh

कृषक उन्नति योजना से कृषक लालसाय की आर्थिक स्थिति हुई मजबूत

कृषक उन्नति योजना से कृषक लालसाय की आर्थिक स्थिति हुई मजबूत

रायगढ़, 31 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा शुरू की गई कृषक उन्नति योजना के तहत मिलने वाली बोनस राशि से किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है। जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण देखने को मिला कृषक लालसाय भगत के रूप में, जिन्होंने मिली बोनस राशि एवं अपनी कुछ जमा पूंजी मिलाकर प्रथम किश्त के रूप में जमा कर ट्रेक्टर खरीदा, बाकी रकम को वह धीरे-धीरे किश्त के रूप में अदा करेंगे।

उन्होंने कहा कि अब भविष्य में मुझे कृषि कार्य में कम लागत होने के साथ ही अधिक लाभ प्राप्त होगा। ट्रैक्टर को दूसरों को खेती-किसानी के कामों के लिए किराए से देने पर अतिरिक्त आय भी मिलेगी।

—————

Leave a Reply