लक्कड़घाट एसटीपी में क्लोरीन गैस रिसाव, एसडीआरएफ की मुस्तैदी से टला हादसा
लक्कड़घाट एसटीपी में क्लोरीन गैस रिसाव, एसडीआरएफ की मुस्तैदी से टला हादसा
ऋषिकेश, 20 दिसंबर (हि.स.)। ऋषिकेश के लकड़घाट स्थित 26 एमएलडी के एसटीपी प्लांट में एक क्लोरीन सिलिंडर के लीकेज होने से स्थानीय नागरिकों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और फायर सर्विस के साथ मिलकर रिसाव को नियंत्रित किया। एसडीआरएफ के प्रभारी कविंद्र सजवान ने बताया कि शुक्रवार को टीम को सूचना मिली कि लकड़घाट स्थित एसटीपी प्लांट में क्लोरीन गैस का सिलिंडर लीक हो रहा है। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम फायर सर्विस के साथ तुरंत मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर सिलिंडर से गैस रिसाव हो रहा था, लेकिन टीम ने तत्परता से काम करते हुए गैस रिसाव पर काबू पा लिया।एसडीआरएफ, फायर सर्विस और प्लांट कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत से लीक सिलिंडर को हाइड्रा की मदद से पानी के टैंक में डाला, जिससे रिसाव पर पूरी तरह से नियंत्रण पाया गया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।