News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Jharkhand

निर्माण के दौरान ही टूटने लगी है खूंटी-कोलेबिरा सड़क

निर्माण के दौरान ही टूटने लगी है खूंटी-कोलेबिरा सड़क

खूंटी, 25 दिसंबर (हि.स.)। जिले की सबसे प्रमुख सड़क खूंटी-तोरपा-कोलेबिरा रोड का निर्माण इन दिनों लगभग 53 करोड़ रुपये की प्राक्कलित राशि से किया जा रहा है। लेकिन निर्माण के दौरान ही यह सड़क टूटने लगी है। तोरपा प्रखंड के सोसोटाली के निकट, डांड़टोली सहित कई स्थानों पर सड़क टूटने लगी है। हालांकि लगभग 10-15 दिन पहले ही सड़क का निर्माण किया गया है। सड़क टूटी होने के कारण कई लोग दुर्घटना में घायल भी चुके हैं। निर्माण के दौरान सड़क के टूटने के संबंध में पूछे जाने पर पथ निर्माण विभाग के कनीय अभियंता अमित कुमार ने कहा कि सड़क निर्माण के दौरान बारिश होने, अलकतरा मिक्चर के ठंडा होने या अन्य कारणों से कभी-कभी स्लिपेज हो जाता है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य पूरा के पहले ही जहां भी सड़क खराब हुई है, उसकी मरम्मत करा दी जाएगी।

—————

Leave a Reply