News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

UP

फ्रिज का कंडेंसर फटने से घर में लगी आग

फ्रिज का कंडेंसर फटने से घर में लगी आग

बारह हजार नगदी समेत डेढ़ लाख की गृहस्थी जलीहमीरपुर, 31 दिसम्बर (हि.स.)। बिवांर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव निवासी बलदेव प्रजापति के घर में रखे फ्रिज का कंडेंसर अचानक फट गया जिससे उसके घर में आग लग गई। पीड़ित ने मंगलवार को बताया कि घटना के समय वह खेत में था ,लेकिन मुहल्ले के लोगों ने दौड़कर उसे सूचना दी।

बताया कि मुहल्ले के लोगों ने मिलकर आग बुझाई ,बताया कि पास में ही एक सबमर्सिबल लगा था। पीड़ित के अनुसार आगजनी में उसके घर खर्च के लिए रखे लगभग बारह हजार नगद रुपये जल गए और लगभग छः क्विंटल गेंहूँ के साथ अन्य गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। एक अनुमान के मुताबिक उसका लगभग डेढ़ लाख का नुकसान हुआ है।पीड़ित ने बताया कि वह मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता है ,लेकिन इस आगजनी की घटना से उसकी आर्थिक स्थिति और बदतर हो गई है।

Leave a Reply