डल्लेवाल के समर्थन में फतेहाबाद में किसानाें ने की भूख हड़ताल, कांग्रेस विधायक भी हुए शामिल
डल्लेवाल के समर्थन में फतेहाबाद में किसानाें ने की भूख हड़ताल, कांग्रेस विधायक भी हुए शामिल
फतेहाबाद, 20 दिसंबर (हि.स.)। एमएसपी सहित अन्य मांगों को लेकर हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर 25 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में किसानों ने आज लघु सचिवालय के बाहर धरना दिया। भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप के आह्वान पर दिए गए इस धरने में पहुंचे किसानों ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। फतेहाबाद से कांग्रेस विधायक बलवान सिंह दौलत पुरिया व रतिया से कांग्रेसी विधायक जरनैल सिंह भी किसानों के समर्थन में धरने में शामिल हुए। विधायकों ने कुछ देर तक किसानों से बातचीत की और सरकार से उनके मामले पर सुनवाई करने की मांग उठाई। किसानों ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी ग्रुप द्वारा आज पूरे हरियाणा और पंजाब में जिला स्तर पर सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक भूख हड़ताल करके धरना दिया जा रहा है, ताकि सरकार को जगाया जा सके। जिला प्रधान रणजीत सिंह ने बताया कि सभी किसान एक है और एमएसपी की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी यूनियन द्वारा जो भी उन्हें निर्देश मिलेगा, उसी प्रकार आंदोलन को आगे बढ़ाया जाएगा। वह सरकार से मांग करते हैं कि सरकार किसानों की मांग पर गौर करें और जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन खत्म करवाए।