फरीदाबाद : गीता जयंती के उपलक्ष्य में शौर्य जागरण यात्रा का आयाेजन
फरीदाबाद : गीता जयंती के उपलक्ष्य में शौर्य जागरण यात्रा का आयाेजन
फरीदाबाद, 19 दिसंबर (हि.स.)। गीता जयंती के उपलक्ष्य में श्री बजरंग दल द्वारा गुरुवार को शौर्य जागरण यात्रा का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत बाबा सूरदास मंदिर तिलपत धान से होकर काली माता मंदिर पुस्ता रोड़ फरीदाबाद पर समापन हुआ। इससे पूर्व हवन एवं संत आशीर्वाद से कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में बजरंग दल के प्रदेश संयोजक भारत भूषण, महामंडलेश्वर भैय्याजी महाराज, महंत सुरेन्द्र दास, साध्वी आस्था गिरी, गंगाराम शास्त्री भागवत कथा वाचक की गरिमामय उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उपरोक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष राजकुमार बोहरा, अरुण वालिया, कर्नल समर सिंह, राकेश वशिष्ठ, कमल सिंह तंवर, पिंटू सरपंच तिलपत ने भी कार्यक्रम में शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर मुख्य वक्ता भारत भूषण ने अपने उद्बोधन में कहा कि गुरु गोबिंद सिंह का बलिदान देश कभी भुलाया नहीं जा सकता।