News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Haryana

फरीदाबाद में नशीले पदार्थाें समेत आराेपी गिरफ्तार

फरीदाबाद में नशीले पदार्थाें समेत आराेपी गिरफ्तार

फरीदाबाद, 26 दिसंबर (हि.स.)। अपराध शाखा सेंट्रल पुलिस ने 5 किलो 270 ग्राम चुरा डोडा पोस्त सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पुलिस टीम को गश्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से आरोपी राजेश को खेड़ीपुल सब्जी मंडी फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है। आरोपी से मौके पर 5.270 किलोग्राम चुरा डोडा पोस्त बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना खेडीपुल में नशा तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी राजेश वासी गाँव चन्दोका जिला बदायु उत्तर प्रदेश हाल- जवाहर कालोनी फरीदाबाद में रह रहा है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी चुरा डोडा पोस्त को किसी व्यक्ति से बदायु उत्तर प्रदेश से 10000/-रु में खरीद कर लाया था। आरोपी अभी 6 दिन पहले ही फरीदाबाद आया था। आरोपी मजदूरी का काम करता है। आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Leave a Reply