News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Haryana

नरवाना, टोहाना और भूना मार्ग पर चलने वाली निजी बसों को नए स्टैंड से चलाने की मांग

नरवाना, टोहाना और भूना मार्ग पर चलने वाली निजी बसों को नए स्टैंड से चलाने की मांग

फतेहाबाद, 20 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा रोडवेज वर्कर यूनियन ने फतेहाबाद से नरवाना, टोहाना और भूना मार्ग पर चलने वाली परिवहन समिति की सभी बसों का संचालन नए बस अड्डे से करने और नागरिकों की परेशानी को देखते हुए सिटी बस सेवा शुरू करने की मांग की है। हरियाणा रोडवेज वर्कर यूनियन सम्बंधित सर्व कर्मचारी संघ का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को यूनियन के डिपो प्रधान शिव कुमार श्योराण के नेतृत्व में रोडवेज कर्मचारियों व आम जनता से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर जीएम से मिला और उन्हें मांग पत्र सौंपकर इन समस्याओं का जल्द समाधान करवाने की मांग की। यूनियन ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह में अधिकारियों द्वारा इन मांगों को लेकर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया तो रोडवेज कर्मचारी आंदोलन शुरू करने पर मजबूर होंगे। जीएम से मिलने पहुंचे रोडवेज नेताओं ने कहा कि फतेहाबाद से नरवाना, टोहाना व भूना मार्ग पर चलने वाली परिवहन समिति की बसों का संचालन नए बस अड्डे से किया जाए ताकि लोगों को बेवजह की परेशानी का सामना न करना पड़ा। इसके अलावा रोडवेज यूनियन ने डिपो में शाम 4 बजे से 6 बजे तक नए बस स्टैण्ड से हिसार के लिए बस का संचालन करने, लोगों की सुविधा के लिए सिटी बस सेवा शुरू करने, नए बस अड्डे पर महिलाओं के लिए विश्राम गृह का प्रबंध करने, बस पर डीजल आईडी बॉक्स बनाने, जूनियर चालक-परिचालकों से मार्ग ड्यूटी के अतिरिक्त अन्य ड्यूटी न लेने, एलटीसी का शीघ्र भुगतान करने, सभी पात्र कर्मचारियों को कन्फर्म करने और नए बस अड्डे पर नक्शे अनुसार शाखाओं का आवंदन करने की मांग की है। इसके अलावा यूनियन ने मुख्यालय के निर्देशानुसार भवन, लिपिक, नाजिर, इंचार्ज चालक प्रशिक्षण केन्द्र भूना को तुरंत प्रभाव से बदलने, नए बस अड्डे पर कर्मचारियों के लिए विश्राम गृह का प्रबंध करने, 1992 से 31 दिसम्बर 2002 तक के समय में लगे चालक-परिचालकों को नियुक्ति तिथि से नियमित करने, लंबे समय से कार्यालय में कार्यरत उपनिरीक्षकों, निरीक्षकों को बदलकर चैकिंग ड्यूटी लेने, लिपिक वर्ग को वरिष्ठता अनुसार शाखाओं का इंचार्ज लगाने, नए बस स्टैंड पर सफाई व जनरेटर व सोलर लाइट का प्रबंध करने, नए बस स्टैंड पर अधीक्षक का कमरा अलाट करने, शिकायतकर्ता के तीन बार अनुपस्थित रहने पर कर्मचारियों के हक में निर्णय कर केसों का निपटारा करने की मांग की है। यूनियन ने जीएम से सभी डिपुओं की तरह कम्प्यूटर सैल बनाने, दूसरों विभागों में भेजे गए चालकों को वापस बुलाने की मांग को भी उठाया है। मीटिंग में डिपो सचिव सुबे सिंह धनाना, वरिष्ठ उपप्रधान कुलदीप मलिक, उपप्रधान राजकुमार बीघड़, कैशियर जोगिन्द्र सिंह रेडु, देवेन्द्र सिवाच, इन्द्रपाल, रामकुमार नैन पूर्व प्रधान उपकेन्द्र टोहाना, सुरेश फौजी, लीलूराम आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply