News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Haryana

आर्ट ऑफ लिविंग की सबसे बड़ी ध्यान सभा के साक्षी बने हिसार वासी

आर्ट ऑफ लिविंग की सबसे बड़ी ध्यान सभा के साक्षी बने हिसार वासी

‘वर्ल्ड मेडिटेट्स विद गुरुदेव’ ने तोड़ा सबसे बड़ी ध्यान सभा का वर्ल्ड रिकॉर्डहिसार, 22 दिसंबर (हि.स.)। प्रथम विश्व ध्यान दिवस पर आर्ट ऑफ लिविंग हिसार चैप्टर की ओर से विभिन्न स्थानों पर निःशुल्क ध्यान सत्रों का आयोजन किया गया। ध्यान सत्रों की श्रृखला में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में, सर्वेश हॉस्पिटल में सभी डॉक्टरों एवं स्टाफ़ के लिए एवं अनुग्रह टाउनशिप, अग्रोहा में गोरखपुर न्यक्लीयर प्लांट के कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए।स्टेट मीडिया कोऑर्डिनेटर नीरज गुप्ता ने बताया कि सभी कार्यक्रम को आर्ट ऑफ लिविंग के शिक्षक नीरज गुप्ता, डॉ. उमेश आर्य, महावीर अग्रवाल, सुरेश जैन, मंजू पूरी एवं साक्षी अग्रवाल ने अलग अलग समय पर संबोधित किया। नीरज गुप्ता ने सभी को ध्यान के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि इस ध्यान दिवस पर हर व्यक्ति को मेडिटेशन को अपनी दिनचर्या का हिस्सा अवश्य बनाना चाहिए। आमजन के लिए सायं 6:30 बजे से ‘ध्यान एवं सत्संग’ का कार्यक्रम स्थानीय बुधला संत मंदिर, सेक्टर-14 में आयोजित किया गया जिसमें भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। सत्संग के पश्चात गुरुदेव द्वारा निर्देशित ध्यान सत्र का सीधा प्रसारण किया गया, जिसमें वैश्विक शांति और सामंजस्य स्थापित करने के लिए ध्यान करने के लिए जुड़े। आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा आयोजित इस सबसे बड़ी ध्यान सभा के हिसार वासी भी साक्षी बने। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ‘वर्ल्ड मेडिटेट्स विद गुरुदेव’ कार्यक्रम ने एक ऐतिहासिक मील का पत्थर स्थापित किया, जिससे यह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और वर्ल्ड रिकॉर्ड्स यूनियन में शामिल हो गया।

Leave a Reply